Tuesday, 31 May 2022

Hindi Jokes: ATM से पैसे नकालने पहुंचे शराबी ने गार्ड से पूछा ऐसा सवाल, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट Hindi Jokes: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना और खुश रहना बेहद जरूरी है. हंसते खिलखिलाते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही मूड भी फ्रेश रहता है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला.

Latest Jokes In Hindi: लाइफ में दुखी होने के कई कारण होते हैं, लेकिन हमें हर हाल में खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए. यदि आप हंसने-मुस्कुराने की आदत डाल लें तो आपको कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है.



> पब्लिक टॉयलेट में लिखा था

'दुनिया चांद पर पहुंच गयी

और तू यहीं पर बैठा है'.

कपिल ने अपना दिमाग लगाया

और नीचे लिखा

'चांद पर पानी नहीं था

इसलिए वापस आ गया'


> टीचर- टीटू बताओ..

अकबर ने कब तक शासन किया था ?

टीटू- सर जी..

पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक..


ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें🤣😂🤣


> शराबी- एटीएम में पैसे हैं क्या?

गार्ड- हां हैं.

शराबी- निकाल लूं?

गार्ड- हां, निकाल लो

शराबी- लाओ, पेंचकस है क्या? आज सारा कैश निकाल लूंगा.


> लड़की- भैया मुझे चप्पल लेनी है.

दुकानदार- ये देखो बहन जी नया डिजाइन

लड़की- और दिखाओ ये नहीं.

दुकानदार- बहन जी, अब तो सारी चप्पल दिखा दीं

अब तो कोई नहीं बची.

लड़की- अरे भैया वो एक और डिब्बा रखा है ना

दुकानदार- रहम करो बहन जी

वो मेरा लंच का डिब्बा है!

🤣😂🤣😂😂😂😜😝😁😆😁😜😂🤣🤣😂!



(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

No comments:

BHUJ(Related to bhuj and kutch)

 Title: "Bhuj – Dil Thi Jodelu Sheher ❤️" (Soft traditional Kutchi music playing in background… flute, dholak, sarangi) Narrator...